File Photo
नई दिल्ली/ मुंबई. बढती महगाई के बीच अब आम जनता और व्यपारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जी हां, आज यानी 1 जुलाई से दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) (19 किलो) की कीमतों में 198 रुपए की कमी आ चुकी है। इसके साथ ही अब 19 किलो के कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम अब 2,021 रुपए रहेगी, जो कि पहले यह 2,219 रुपए थी।
जानें नई दरें
इस तरह से देखा जाए तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई को कमर्शियल इंडेन गैस सिलेंडर की दरों में 198 रुपये की कटौती हुई है। वहीं मुंबई, जबकि चेन्नई में यह 187रुपये कम हुआ है। इसके साथ ही कोलकाता में इस गैस सिलेंडर की कीमत में 182 रुपये की कमी देखी गयी है। वहीं मुंबई में इसमें 190.50 रुपये की कटौती हुई है।
हालाँकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। गौरतलब है कि 14.2 किलो का घरेलू सिलेंडर फिलहाल सस्ता नहीं हुआ है। यह अभी भी बीते 19 मई के समान ही दर पर उपलब्ध है। लेकिन, कुछ दिन पहले ही मोदी सरकार ने देश की जनता को बड़ी राहत देते हुए उज्जवला योजना के तहत 200 रुपए/सिलेंडर की गैस सब्सिडी (Gas Subsidy) देने का बड़ा ऐलान किया था। यह सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर पर आपको मिलेगी।
कहां कितना सस्ता