Pic: Social Media
नई दिल्ली. एक अच्छी खबर के अनुसार, नामीबिया से लाकर MP के कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए आठो चीतों (Cheetah) को अब जल्द ही खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी चल रही है। जानकारी के अनुसार, फिलहाल इन चीतों को 500 हेक्टेयर के बड़े बाड़े में रखा गया है। जहां ये सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स की मानें तो अब इन चीतों को खुले जंगल में छोड़ने में कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि इस संबंध में आखिरी फैसला चीता टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में होगा। यह जानकारी कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने दी। फिलहाल पर्यटकों को इन चीतों के दीदार के लिए बस थोड़ा और इंतजार करना होगा।
दरअसल यह भी खबर है कि, जल्द होने वाली कमेटी की बैठक में इन चीतों को जनवरी लास्ट या फरवरी के शुरू में खुला छोड़ने के प्रस्ताव पर सहमति मिल जाएगी। इसके बाद इन सभी उछालते कूदते चीतों को 500 हेक्टेयर के बड़े बाड़े से आजाद कर दिया जाएगा। वहीं अधिकारियों ने इन चीतों की नियमित निगरानी रिपोर्ट के आधार पर बताया कि, सभी चीते स्वस्थ हैं और वे खुद शिकार भी करने लगे हैं। ऐसे में अब पूरी उम्मीद है कि यह सभी चीते खुले जंगल में खुद के प्रयास से सर्वाइव भी कर पाएंगे। बल्कि ऐसा करने पर उनका विकास में भी और तेजी आएगी।
बस दो महीने का इंतजार
इधर कूनो पार्क प्रबंधन की मानें तो चीतों के दीदार के लिए पर्यटकों को थोड़ा सा ही इंतजार करना होगा। यह इंतजार से 45 से 60 दिनों का हो सकता है। फिलहाल वन मुख्यालय में पर्यटकों को देखने की अनुमति देने संबंध प्रस्ताव भेज दिया गया है। उम्मीद है कि वन मुख्यालय जनवरी के आखिरी दिनों में इसके लिए अनुमति दे देगी। उधर, सरकार नए साल में कुछ और चीतों को भी यहां लाने की तैयारी में जुट गई है। यह चीते भी पहले की ही भांति नामीबिया से ही आएंगे।
PM मोदी के जन्मदिन पर आए थे 8 चीते
जानकारी हो कि, PM नरेंद्र मोदी के बीते जन्म दिन पर नामीबिया से 8 चीतों को लाकर कूनो अभ्यारण्य में छोड़ा गया था। इस अवसर पर खुद प्रधानमंत्री मोदी भी कूनो नेशनल पार्क पहुंचे थे। इस समय कूनो में 5 मादा और 3 नर चीते मौजूद हैं। पहले तो इन सभी चीतों को छोटे बाड़े में रखा गया था, लेकिन फिर यहां की हवा-पानी और माहौल के प्रति अनुकूल होने के बाद इन चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया। अब यह चीते इसके लिए भी समुचित रूप से अनुकूल हो चुके हैं। ऐसे में अब इन्हें खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी चल रही हैं।