उल्हासनगर. कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध खुद के बचाव के लिए रोग निरोधी दवाई के रूप में भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त अर्सेनिक अल्बम 30 नामक होम्योपैथी दवाई स्थानीय होम्योपैथी डॉ. साधना गायकर ने पुलिस व मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों को वितरित की.
इस संदर्भ में डॉ. साधना गायकर ने बताया कि सभी सरकारी महकमों से पत्र व्यवहार किया उल्हासनगर मनपा आयुक्त, पूलिस उपायुक्त परिमंडल 4, उल्हासनगर सहायक पूलिस आयुक्त, हिललाइन पूलिस स्टेशन, विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन, उल्हासनगर मनपा कार्यालय के कर्मचारियों अधिकारियों और आशा वर्कर आदि जो सभी कोरोना योद्धा बनकर लड़ रहे हैं, उनकी सेहत की मंगल कामना करते हुए उक्त दवाई बांटी गई.
डॉ. साधना गायकर का उल्हासनगर कैम्प नंबर 4 के मानेरा गांव रोड पर पार्थ क्लीनिक के नाम से होम्योपैथी दवाखाना है. महिला डॉक्टर गायकर द्वारा अभीतक 1300 पैकेट में महीने भर का डोस वो भी बिना मूल्य पिछले एक सप्ताह से वितरित किया गया है. डॉ. पब्लिकसिटी से दूर रहती है. उनके द्वारा किए गए काम की शहर में सराहना की जा रही है.