File Pic
नई दिल्ली/मॉस्को. एक तरफ यूक्रेन पर युद्ध (Russian Ukraine War) के 10वें दिन तक कोई बड़ी कामयाबी न मिलने के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने बीते शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। हालाँकि राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के शहरों पर बमबारी के आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर उनकी सभी मांगें मान ली जाती हैं तो वो बातचीत करने को तैयार हैं।
वहीं क्रेमलिन के अनुसार, पुतिन ने इस बात की इस बात कि भी पुष्टि की है कि रूस के लिए यूक्रेनी पक्ष और अन्य सभी के साथ वार्ता का जरुरी विकल्प खुला है। लेकिन शर्त है कि इसके पहले रूस की सभी मांगों को माना जाए।
क्या है प्रमुख 3 शर्तें
गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच अब तक दो दौर की वार्ता हो चुकी है, हालांकि इस बातचीत में अभी तक कोई भी बड़ा और खास नतीजा नहीं निकला है।वहीं रूसी संसद ड्यूमा के स्पीकर ने यह बड़ा दावा किया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की अपना देश छोड़कर पोलैंड जा चुके हैं।
हालांकि इस बाबत यूक्रेनी प्रशासन की ओर से इस पर आधिकारिक रूप से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का न्योता ठुकराते हुए कहा था कि अगर वो मदद ही करना चाहते हैं तो हथियार दें। उन्हें देश छोड़ने के लिए कोई भी सवारी नहीं चाहिए।