नई दिल्ली: देश की राजधानी से मिली बड़ी खबर के अनुसार अब दिल्ली के मुख्यमंत्री केजेरिवल (Arvind Kejeriwal) और ‘आप’ एक नई परेशानी में पड़ते दिख रहे हैं। जी हाँ, दिल्ली सरकार के अस्पतालों में नकली दवाओं की सतर्कता विभाग की रिपोर्ट पर अब दिल्ली के LG वीके सक्सेना (LG Saxena) ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखकर इसकी तुरंत CBI जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
On the Vigilance Department’s report of spurious drugs in Delhi government hospitals, Delhi LG VK Saxena writes to Chief Secretary Naresh Kumar directing him for an investigation and CBI inquiry into it.
— ANI (@ANI) December 23, 2023
मिली जानकारी के मुताबिक उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार द्वारा अस्पतालों के लिए खरीदी गई नकली दवाइयों के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक लोगों की शिकायतों पर ‘आप’ सरकार अब इस मामले पर बुरी तरह से घिरती नजर आ रही है। दरअसल मामले पर कहा जा रहा है कि, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों ने बेतरतीब ढंग से नकली दवाइयां खरीदी और ये दवाइयां सरकारी और निजी परीक्षण प्रयोगशालाओं में परीक्षण के दौरान फेल पाई गई हैं। इस टेस्ट के बाद सब तरफ हड़कंप मचा हुआ है।
मामले पर मिली खबर के मुताबिक दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की सरकार द्वारा खरीदी गई अप्रामाणिक दवाएं खरीदे जाने को लेकर LG ने ये ख़ास आदेश दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों की शिकायतों पर ‘आप’ सरकार ने अस्पतालों के लिए बेतरतीब तरीके से दवाओं की खरीद की थी। जब इन दवाओं का परिक्षण हुआ तो ये दवाएं सरकारी और निजी परीक्षण प्रयोगशालाओं में टेस्ट के दौरान मापदंडों को पूरा करने में विफल साबित हुई। जिस पर अब दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने CBI जांच के निर्देश दिए हैं।