दिल्ली के अस्पताल में देर रात आग
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बेबी केयर सेंटर में लगी आग लग गई है। इस हादसे में अब तक 7 नवजातों की मौत हो गई, जबकि 6 को रेस्क्यू करके फिलहाल दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इनमें से एक नवजात की हालत अभी नाजुक है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। उक्त हादसा बीते शनिवार देर रात 11:30 बजे पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में हुआ है।
इस बाबत दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधीकारी ने बताया कि, घटलास्थल से 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें से 7 की मृत्यु हो गई है, 1 वेंटिलेटर पर है और 5 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। गौरतलब है कि, उक्त घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और आग पर काबू पाया गया था। खबरों के मुताबिक जिस बिल्डिंग में अस्पताल चल रहा था वो और पास की रिहायशी बिल्डिंग आग की चपेट में आई थीं। फायर ब्रिगेड ने अब तक आग बुझा दी है। सेंटर के बाहर खड़े वाहन भी जल गए हैं।
जानकारी के अनुसार विवेक विहार के ब्लॉक बी में यह बेबी केयर सेंटर है। इस हादसे के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने फिलहाल इस हादसे पर चुप्पी साध ली है। पुलिस फिलहाल अस्पताल कर्मियों से इसस हादसे की जानकारी जुटा रहे हैं। अब तो यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम था भी कि नहीं। गौरतलब है कि, यह घटना उस दिन हुई है जब गुजरात के राजकोट शहर में एक भीड़ भरे गेमिंग जोन में भयंकर आग लगने और इमारत ढह जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है।