दिल्ली के अस्पताल को मिली बम की धमकी
नई दिल्ली: एक बड़ी खबर के अनुसार राजधानी दिल्ली (Delhi) के कई अस्पतालों में एक बार फिर बम की कॉल की मिली है। इस बार दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें कई अलग-अलग अस्पतालों से कॉल्स मिली है, इनमें जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल जो जनकपुरी में है। वहीं हेडगेवार अस्पताल, दीप चंद्र बंधु में बम होने की इस बार कॉल की गई है। दमकल विभाग के मुताबिक सभी कॉल्स को वेरीफाई किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो, मेल पर धमकी दी गई है।
जानकारी दें कि, बीते 12 मई को भी दो अस्पतालों को बम की धमकी (Bomb Threat) भरा ईमेल आया था। इस ईमेल की जानकारी मिलने पर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) के तहत कार्रवाई की गई। वहीं मौके पर पुलिस और बॉम्ब डिस्पोजल टीम (Bomb Disposal Team) को भेजा गया था। इसके साथ ही तलाशी ली गई थी लेकिन उसमें कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला था।
दरअसल यह भी स्कूलों में आए हॉक्स कॉल की तरह ही अफवाह ही थी। दरअसल दिल्ली के बुराड़ी सरकारी अस्पताल और संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में बम का ईमेल आया था। गौरतलब है कि, इन दोनों ही अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज अपना इलाज करवाते हैं।
1 मई को स्कूलों में फैली थी अफवाह
बताते चलें कि, मई की पहली तारीख को ही दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों में धमकी भरा ईमल आया था। जिसमें एकसाथ 100 से ज्यादा स्कूलों को धमकी दी गई थी। तब यहां हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। यह घटना तब हुई थी जब सुबह के वक्त बच्चे स्कूल पहुंचे ही थी। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने भी तत्परता दिखाते हुए तत्काल बच्चों को उनके बस और दूसरे वाहनों से घर भेज दिया था जबकि दिल्ली पुलिस ने स्कूलों की तलाशी ली थी।
वहीं इस तलाशी के बाद पुलिस ने बताया था कि, यह केवल अफवाह थी। मेल करने वाले का मकसद केवल लोगों को परेशान करना था। इसके बाद मुंबई में भी बेस्ट की बसों को लेकर बम की धमकी दी गई थी वह भी अफवाह साबित हुई थी। गौरतलब है कि, यह सब घटनाएं ऐसे मौके पर हो रही हैं, जब देश में लोकसभा के चुनाव जारी हैं।