बृजभूषण शरण सिंह-CM योगी
नई दिल्ली: जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में BJP ‘400 पार’ को लेकर सुबह शाम एक किये हुए है। वहीं इन सबके बीच उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) का एक ऐसा बयान सामने आया है, जिसे लेकर अब बगावत के कयासों का दौर शुरू हो चूका है। दरअसल BJP सांसद ने अपने ही मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Adityanath) की बुलडोजर नीति का विरोध किया है। दरअसल अपने बेटे करण भूषण सिंह के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बृजभूषण ने कहा कि, वो खुद बुलडोज़र नीति के विरोधी हैं। उनके अनुसार एक ‘घर’ बड़ी मुश्किल से बनता है।
दरअसल बृजभूषण शरण सिंह ने कैसरगंज में अपने बेटे और BJP के प्रत्याशी करण भूषण सिंह के समर्थन मोहम्मदपुर में हुई एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उनके ये तेवर देखने को मिले। बीजेपी सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, “मैंने सार्वजनिक मंच से बोला था बुलडोजर नीति का मैं विरोधी हूं। याद होगा गोरखपुर का एक प्रकरण था, मुझसे पूछा गया था। । । हमने कहा, हां मैं बुलडोजर नीति का मैं विरोधी हूं। ”
बोले बृजभूषण- बड़ी मुश्किल से बनता है घर
उन्होंने आगे कहा कि, “एक घर बड़ी मुश्किल से मिलता है। बृजभूषण शरण सिंह एक ऐसा व्यक्ति हैं जो आपके दुख और दर्द को समझता है। इसीलिए मैंने कहा था घर बड़ी मुश्किल से बनता है और इसी बात की आज मैं नाराजगी झेल रहा हूं। ” लेकिन कोई बात नहीं, मैं विरोध करता रहूंगा। बृजभूषण ने आगे कहा, “सच्चाइयों के गीत गाना बगावत है तो मैं भी एक बागी हूं। मेरा मजहब ही बगावत है। ”
PM मोदी को माना अपना नेता पर योगी?
गौरतलब है कि, CM योगी की बुलडोजर नीति की हमेशा ही काफी चर्चा रही है। जिस पर विरोधी दल हमेशा ही इस पर सवाल उठाते आ रहे हैं और इसे एक शख़्स के द्वारा किए गए अपराध की सज़ा पूरे परिवार को दिए जाने का आरोप लगाते हैं। बस अब बृजभूषण शरण सिंह भी खुलकर इसका विरोध करते दिखे जिसके बाद कयासों को दौर शुरू हो गया है। पता हो कि, इससे पहले भी एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि, प्रधानमंत्री मोदी उनके नेता है वहीं CM योगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।
कटा बृजभूषण का टिकट
यह भी जानकारी दें कि, BJP ने इस बार सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट चुकी है। अब उनकी जगह बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद से ही बृजभूषण लगातार अपने बेटे के समर्थन में ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हालांकि कभी वो ख़ुद इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए अड़े हुए थे लेकिन महिला पहलवानों के आरोपों के बाद हाईकमान ने उनका टिकट ही काट डाला है। वहीं दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले में अब बृजभूषण के खिलाफ आरोप भी तय हो गए हैं। ऐसे में कयास है कि, बृजभूषण अब अपनी पार्टी से ही बगावत पर अमादा है।