जेलेंस्की नहीं मांगेंगे माफ़ी
नई दिल्ली : जहां एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बीते शुक्रवार को व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान कई बार भिड़े। वहीं जेलेंस्की ने उल्टे ट्रंप को रूस से सावधान रहने का अपील की और वहीं ट्रंप ने उन पर अपमानजनक होने का आरोप लगाया। इस तीखी नोकझोंक के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ अपनी बातचीत भी रोक दी। शुक्रवार को ओवल ऑफिस में दोनों की विवादास्पद बैठक के कुछ घंटों बाद ट्रंप ने जेलेंस्की को लेकर कहा कि, वह ऐसे व्यक्ति नहीं जो शांति चाहते हैं।
वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने फॉक्स न्यूज़ को दिए एक विशेष साक्षात्कार में अपने और अपने अमेरिकी समकक्ष के बीच हुई घटना के लिए माफ़ी मांगने से ही इनकार कर दिया।ज़ेलेंस्की अपनी बात पर दृढ़ रहे और उन्होंने विवाद के लिए माफ़ी नहीं मांगी, लेकिन उन्होंने इस प्रकरण को “दोनों पक्षों के लिए अच्छा नहीं” माना।
#WATCH | Washington, DC: US President Donald Trump says, “…He (Vladimir Putin) might have broken deals with Obama and Bush and he might have broken them with Biden…But he didn’t break them with me. He wants to make a deal. I don’t know if you (Volodymyr Zelenskyy) can make a… pic.twitter.com/3bic3AcX9w
— ANI (@ANI) March 1, 2025
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
President Zelenskyy is asked if he regrets how his heated Oval Office meeting with President Trump transpired during an exclusive “Special Report” interview with @BretBaier. pic.twitter.com/9iMivpwzHs
— Fox News (@FoxNews) March 1, 2025
हालाँकि, ज़ेलेंस्की ने यह भी कहा कि, अगर अमेरिका अपना समर्थन वापस ले लेता है तो रूस से यूक्रेन का बचाव करना “हमारे लिए मुश्किल” होगा । उन्होंने इस बात पर भी खेद व्यक्त किया कि, इस बहस को अमेरिकी प्रीमियर के साथ टकराव को टेलीविज़न पर दिखाया गया,
वहीं इस बाबत डोनाल्ड ट्रंप ने बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि, ‘आज व्हाइट हाउस में हमारी बहुत सार्थक बैठक हुई। बहुत कुछ ऐसा सीखा गया जो बिना इस तरह की आग और दबाव के बातचीत के कभी नहीं समझा जा सकता था। यह आश्चर्यजनक है कि भावनाओं के माध्यम से क्या सामने आ जाता है, और मैंने निर्धारित किया है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं। यदि अमेरिका इसमें शामिल है, क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारी भागीदारी उन्हें वार्ता में बड़ा लाभ देती है। मुझे कोई भी लाभ नहीं चाहिए, मुझे शांति चाहिए। उन्होंने अपने प्रिय ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अपमान किया। वह तब वापस आ सकते हैं जब वह शांति के लिए तैयार हों जाए।’
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने ट्वीट किया, अमेरिका को धन्यवाद, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद। POTUS, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों को धन्यवाद। यूक्रेन को न्यायसंगत और स्थायी शांति की आवश्यकता है, और हम ठीक उसी के लिए काम कर रहे हैं।
इधर जेलेंस्की को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, वह ऐसे व्यक्ति नहीं थे जो शांति चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘मैं अब युद्धविराम चाहता हूं। उन्होने साफ कहा कि, वह रूस और यूक्रेन के बीच तत्काल युद्धविराम चाहते हैं और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को शांति बनाने या अमेरिकी समर्थन खोने की चेतावनी दी है। ट्रंप का यह भी मानना है कि, तीन साल पहले यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने वाले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शांति समझौते के लिए तैयार हैं।