डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- सोशल मीडिया)
न्यू ऑरलियंस: अमेरिका में दशकों से रह रहे कई ईरानी नागरिकों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी इमिग्रेशन नीति के तहत गिरफ्तार किया गया है। मंडोना “डोना” काशानियन अमेरिका में पिछले 47 साल से रह रही थीं और उन्होंने एक अमेरिकी नागरिक से शादी की थी, जिनकी एक बेटी भी है।
काशानियन के परिवार ने बताया कि काशानियन न्यू ऑरलियंस स्थित अपने घर के आंगन में बागवानी कर रही थीं, तभी अमेरिकी इमिग्रेशन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन अधिकारी उन्हें हथकड़ी लगाकर अपने साथ ले गए। काशानियन छात्र वीजा पर 1978 में अमेरिका आई थीं और उन्होंने यहां शरण के लिए आवेदन किया था। उनके पति और बेटी ने कहा कि उन्हें नियमित रूप से इमिग्रेशन अधिकारियों के समक्ष पेश होने की शर्त पर अपने पति और बच्चे के साथ रहने की अनुमति दी गई थी।
परिवार ने बताया कि काशानियन ने नियमित रूप से इन नियमों का पालन किया और चक्रवाती तूफान कटरीना के दौरान भी वह साउथ कैरोलाइना में इमिग्रेशन अधिकारियों के समक्ष पेश हुई थीं। परिवार ने बताया कि अब काशानियन को बेसिल में इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर में रखा गया है और उनके परिवार के सदस्य उनके बारे में सूचना पाने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिका में दशकों तक रहने के बाद अन्य ईरानी भी इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए जा रहे हैं।
हालांकि, अमेरिका के गृह विभाग ने यह नहीं बताया कि उन्होंने कितने ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, लेकिन ईरान पर अमेरिका के हमले के बाद आशंका है कि इस तरह की और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
नेशनल ईरानियन अमेरिकन काउंसिल के नीति निदेशक रयान कॉस्टेलो ने कहा, कुछ हद तक सतर्कता बरतना समझदारी है, लेकिन जो चीज अमेरिकी इमिग्रेशन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने की है, वह ऐसा लगता है जैसे उसने आदेश दे दिया हो कि जितने भी ईरानी मिलें, चाहे उनका किसी खतरे से कोई संबंध हो या न हो, उन्हें पकड़ो, गिरफ्तार करो और देश से बाहर निकाल दो, जो कि बेहद चिंता की बात है।
बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर मस्क का दावा, अमेरिका को बर्बाद कर देगें ट्रंप
अमेरिकी गृह विभाग ने ईरान पर अमेरिकी मिसाइल हमलों के दौरान सप्ताहांत में इमिग्रेशन उल्लंघन को लेकर कम से कम 11 ईरानियों की गिरफ्तारी की घोषणा की। अमेरिकी सीमाशुल्क एवं सीमा सुरक्षा ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि उसने लॉस एंजेलेस क्षेत्र में सात ईरानियों को गिरफ्तार किया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)