Photo - Twitter/Farah Nasser
नई दिल्ली : जब भी हम किसी एंकर को टीवी पर एंकरिंग (Anchoring) करते हुए देखते हैं तो हमें उनका काम बेहद ही आसान लगता है। लोगों को लगता है कि कैमरे के सामने आकर न्यूज (News) पढ़ दिया बस काम खत्म, लेकिन लाइव एंकरिंग के दौरान उन्हें किन-किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है ये तो बस वही समझ सकते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक न्यूज एंकर का एक मक्खी निगलने का वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक एंकर के मुंह में लाइव एंकरिंग के दौरान मक्खी (Fly) चली जाती है, लेकिन वो गलती से मक्खी को निगल लेती है, लेकिन इस दौरान एंकर अपनी एंकरिंग बंद नहीं करती, बल्कि मक्खी को निगलते ही वो थोड़ी देर के लिए रुकी, मगर अपनी रिपोर्टिंग को जारी रखा। बता दें कि इस एंकर का नाम Farah Nasser है। जो कनाडा के ग्लोबल न्यूज चैलन में एंकर है।
Sharing because we all need a laugh these days. Turns out it’s not just @fordnation, I swallowed a fly on air today. (Very much a first world problem given the story I’m introducing). pic.twitter.com/Qx5YyAeQed — Farah Nasser (@FarahNasser) August 29, 2022
वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए एंकर ने लिखा ‘शेयर कर रही हूं, क्योंकि आजकल हम सभी को हंसी की जरूरत है।’ @फोर्डनेशन, मैंने आज एक फ्लाई ऑन एयर निगल ली। आगे एंकर ने लिखा ‘मैं जिस कहानी का परिचय दे रही हूं, सबसे पहले पहली विश्व समस्या है।’ बता दें कि एंकर का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग वीडियो देखकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहें हैं।