सिडनी में नए साल की तैयारी पूरी (सोर्स-सोशल मीडिया)
Sydney Honors Bondi Attack Victims: ऑस्ट्रेलिया का सिडनी शहर साल 2026 के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है और सिडनी हार्बर पर विश्व प्रसिद्ध आतिशबाजी देखने के लिए लाखों की भीड़ जुट चुकी है। इस बार का जश्न केवल उल्लास तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें बॉन्डी बीच पर हुए दर्दनाक आतंकी हमले के पीड़ितों को विशेष श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। ऑपेरा हाउस और हार्बर ब्रिज के आसपास का नजारा देखने के लिए लोग मंगलवार से ही लंबी कतारों में लग गए थे ताकि वे सबसे बेहतरीन जगह पा सकें। सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था के बीच सिडनी शांति और एकता का संदेश देते हुए नए साल का आगाज करने जा रहा है।
इस साल सिडनी हार्बर पर होने वाले विजुअल डिस्प्ले के जरिए उन 15 मासूमों को याद किया जाएगा जिन्होंने बॉन्डी हमले में अपनी जान गंवाई थी। आयोजकों ने बताया कि विशेष रोशनी और आतिशबाजी के माध्यम से शांति और एकजुटता का संदेश दुनिया भर में फैलाया जाएगा। यह भावुक क्षण जश्न के माहौल में एक गहरे सम्मान और संवेदना का समावेश करेगा।
सिडनी ऑपेरा हाउस और रॉयल बोटैनिकल गार्डन के गेट खुलते ही पर्यटकों की भारी भीड़ अंदर की ओर दौड़ती नजर आई, जिसे देख लोग हैरान रह गए। कई अंतरराष्ट्रीय पर्यटक तो सबसे अच्छी जगह सुरक्षित करने के लिए 24 घंटे पहले ही वहां डेरा जमाए हुए थे। हर कोई चाहता है कि वे हार्बर ब्रिज से होने वाली शानदार आतिशबाजी का अद्भुत नजारा अपनी आंखों में कैद कर सकें।
बॉन्डी हमले की कड़वी यादों को देखते हुए इस बार प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कोई भी ढिलाई नहीं बरती है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। ब्लूज पॉइंट जैसे प्रमुख स्थानों पर लोगों को कड़ी सुरक्षा जांच और स्कैनिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। सरकार का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नागरिक और पर्यटक बिना किसी भय के इस ऐतिहासिक रात का आनंद ले सकें।
ज्ञात हो कि हाल ही में बॉन्डी बीच पर एक यहूदी कार्यक्रम के दौरान हुए हमले में 40 लोग घायल हुए थे और 15 लोगों की मौत हो गई थी। यह हमला ऑस्ट्रेलिया के इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक माना जाता है जिसने देश की सुरक्षा व्यवस्था को हिला दिया था। यही कारण है कि इस बार के न्यू ईयर शो का विषय ही ‘एकता और शांति’ रखा गया है।
यह भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट में हो गया जंग का ऐलान! सऊदी अरब ने यमन पर बरसाए बम, सामने आया हमले का VIDEO
सिडनी का समय भारत से करीब 5 घंटे 30 मिनट आगे चलता है, इसलिए वहां होने वाला यह मेगा शो भारतीय समय के अनुसार शाम को ही शुरू हो जाएगा। भारत में रहने वाले लोग शाम 6:30 बजे से सिडनी की इस भव्य आतिशबाजी और श्रद्धांजलि सभा का ऑनलाइन या टेलीविजन पर सीधा प्रसारण देख सकेंगे। यह दुनिया के पहले प्रमुख शहरों में से एक होगा जो 2026 का स्वागत करेगा।