कुवैत (कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे, जहां वो कुवैती नेताओं के साथ बातचीत और भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही मोदी कुवैत के अमीर शेख मिशअल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं। 43 वर्ष बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की ये पहली यात्रा है। यात्रा के दौरान मोदी कुवैत के नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे और भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की ये यात्रा खाड़ी देशों के साथ भारत के करीबी रिश्तों को एक नए स्तर पर ले जाएगी। भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को बयान पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा फिर वे कुवैत के अमीर और कुवैत के क्राउन प्रिंस के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। इसके बाद कुवैत के पीएम के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Kuwait | Ramayana and Mahabharata published in Arabic language by a book publisher The book publisher says, “It took two years to translate Ramayana and Mahabharata into the Arabic language… ” pic.twitter.com/mrElgmJyx6 — ANI (@ANI) December 21, 2024
कुवैत रवाना होने से पहले उन्होंने कहा है कि शीर्ष कुवैती नेतृत्व के साथ उनकी बातचीत भारत और कुवैत के बीच भविष्य की साझेदारी के लिए एक रोडमैप तैयार करने का अवसर होगी, और हम कुवैत के साथ पीढ़ियों से जारी ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं। हम न केवल मजबूत व्यापार और ऊर्जा भागीदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि से भी हमारे साझा हित जुड़े हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा है कि वो कुवैत के अमीर, युवराज और प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक को लेकर काफी उत्सुक हैं।
बता दें कि वर्तमान समय में कुवैत में 10 लाख भारतीय रहते हैं जिनकी संख्या वहां रहने वाले विदेशी नागरिकों में सबसे ज्यादा है। पीएम पीएम की कुवैत यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों में नई गर्माहट आएगी। पीएम मोदी की यात्रा के दौरान ऊर्जा, हाइड्रोकार्बन और कारोबारी रिश्तों से जुड़े दूसरे मुद्दों पर बात होगी। कुवैत के अमीर के साथ द्विपक्षीय बैठक में स्थानीय मुद्रा में कारोबार पर भी चर्चा होगी।