पाकिस्तान में खाई में गिरी बस (फोटो- सोशल मीडिया)
Pakistan Bus Accident: पाकिस्तान में रविवार को हुई एक बस दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने इस हादसे की पुष्टि की है।
यह बस इस्लामाबाद से लाहौर जा रही थी और उसमें लगभग 40 यात्री सवार थे। जब बस एम-2 मोटरवे के जरिए पंजाब प्रांत के चकवाल ज़िले में बलकसार के पास पहुंची, तो वह एक खाई में गिर गई। चकवाल रेस्क्यू 1122 के एक प्रवक्ता ने बताया कि बस का एक टायर फट गया, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलटते हुए खाई में जा गिरी।
चकवाल जिला स्वास्थ्य प्राधिकरण (DHA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सईद अख्तर ने बयान में बताया कि इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 32 अन्य घायल हुए हैं। आठ यात्रियों की मौत पर ही हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ा। मारने वालों में आठ महीने, एक साल और दो साल के तीन बच्चे शामिल हैं। सबसे ज़्यादा उम्र का मृतक 45 साल का था। घायल यात्रियों की उम्र 14 से 55 साल के बीच थी। सभी घायलों और मृतकों को चकवाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान में सड़क हादसे आम हैं, जिनके पीछे अक्सर लापरवाह ड्राइविंग और खराब सड़कें मुख्य वजह होती हैं।
चकवाल के जिला पुलिस अधिकारी अहमद मोहिउद्दीन ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल संज्ञान लिया और वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम को घटनास्थल पर रवाना किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूरे इलाके को सुरक्षित कर लिया गया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है।
चकवाल बचाव एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी शौकत अली ने अपनी टीम की तेज़ और पेशेवर प्रतिक्रिया की सराहना करते हुए कहा, “हमारी बचाव टीमों ने तत्परता से घायलों को चिकित्सा सहायता पहुंचाई और मृतकों को अस्पताल भेजा।” उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि लंबी यात्रा से पहले अपने वाहनों की पूरी जांच ज़रूर करवाएँ, खासकर- टायर, ब्रेक और स्टीयरिंग सिस्टम की, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें: बम, बारूद और मौतों के बाद लिख रहीं मोहब्बत के नए अध्याय; हमास की विधवा की नई राह
गौरतलब है कि इससे पहले 13 जुलाई को भी एम2 मोटरवे पर चकरी इंटरचेंज के पास एक बस के पलटने से बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें छह लोगों की मौत हुई थी और 27 अन्य घायल हो गए थे। यह घटनाएं वाहन सुरक्षा की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)