पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार रात एक बार फिर भारत पर झूठे आरोप लगाते हुए माहौल को भड़काने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया कि भारत ने पहले हमला किया और पाकिस्तान की सेना ने चंद घंटों में ही दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। शहबाज ने कहा कि उनकी सेना ने अल्लाह के करम से ऐसा तूफान बरसाया कि भारत चीख उठा। उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान अपनी सरहद और इज्जत की हिफाजत के लिए खून के आखिरी कतरे तक लड़ेगा और इस जंग को अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेगा। करीब 30 मिनट के भाषण में शरीफ ने संघर्ष रुकवाने के लिए ट्रंप व भारत के खिलाफ साथ देने के लिए सऊदी अरब, तुर्किए और चीन को भी धन्यवाद देते हुए असीम मुनीर को सलाम पेश किया।
शहबाज के इस बयान के कुछ घंटे पहले ही दोनों देशों ने सीजफायर का ऐलान किया था, लेकिन रात 8:30 बजे फिर दोनों देशों ने एक-दूसरे के इलाके में ड्रोन देखे जाने की बात कही। पाकिस्तान ने दावा किया कि पेशावर में ड्रोन दिखने के बाद उसका एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया गया। इससे पहले अमेरिका की मध्यस्थता से युद्धविराम पर सहमति बनी थी और इसका ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर किया था।
पहलगाम हमले पर पाकिस्तान की सफाई
शहबाज शरीफ ने भारत पर यह आरोप भी लगाया कि उसने पहलगाम की आड़ में पाकिस्तान पर हमला किया, जो पूरी तरह बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक अमनपसंद देश है और उसने पहलगाम हमले की जांच में सहयोग की पेशकश की थी, लेकिन भारत ने कानून और समझदारी का रास्ता नहीं अपनाया।
दहशतगर्दी से सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान को
शहबाज का दावा रहा कि पाकिस्तान ही वह देश है जिसने आतंकवाद से सबसे ज्यादा नुकसान झेला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में 90 हजार लोगों की जान गंवाई और 152 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान सहा।
PM शहबाज ने सेना के लिए पढ़े कसीदे
पीएम शहबाज शरीफ ने दावा किया कि ‘दुश्मन निहत्थे लोगों पर हमला करके खुद को ताकतवर समझ रहा था। लेकिन पाकिस्तान मुंहतोड़ जवाब देना जानता है। हम अपनी सेना की बहादुरी को सलाम करते हैं, जिसने भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तानी वायुसेना ने अपनी सीमा में रहते हुए दुश्मन के विमानों के परखच्चे उड़ा दिए।