पाकिस्तानी एयरलाइंस-शहबाज शरीफ
नई दिल्ली : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते एक बार फिर आलोचना झेल रहा है। हो भी क्यों ना पाकिस्तान इंटरनेशल एयरलाइंस (PIA) ने अपने प्रचार के लिए जो डिजाइन तैयार किया है, उसने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है।
दरअसल यूरोपीय संघ से पाकिस्तान एयरलाइंस पर प्रतिबंध हटने के बाद बीते 10 जनवरी शुक्रवार से PIA ने इस्लामाबाद और पेरिस के बीच फिर से उड़ान शुरू की है। लेकिन इस बाबत प्रचार के लिए PIA ने जो तस्वीर तैयार करवाई, वो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई। वहीं PIA ने इंस्टाग्राम पर जो एक पोस्ट शेयर की उस में पेरिस की ओर जा रहे एक विमान की तस्वीर थी। इसमें विमान के सामने एफिल टॉवल को दिखाया गया है और तस्वीर में लिखा है- पेरिस, हम आ रहे हैं।।बस!सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे पेरिस पर टेरर अटैक की तरह ही लिया।
pic.twitter.com/qUoNCyL385 — PIA (@Official_PIA) January 10, 2025
इसको थोड़ा समझें तो दुनिया भर में आज भी करोड़ों लोग ऐसे हैं जिनके सामने 9/11 का जिक्र होते ही साल 2001 में अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर पर हुए हमले की तस्वीरें ताजा हो जाती हैं। पतो हो कि, साल 2001 में आतंकवादी संगठन अल-कायदा के कुछ आतंकवादियों ने एक विमान हाइजैक करके इसे न्यूयॉर्क स्थित दो बड़ी इमारतों से भिड़ा दिया था। ये हमला इतना भयावह रहा कि आज भी जब किसी बड़ी इमारत के पास कोई चीज उड़ती हुई दिखती है तो तुरंत लोगों के दिमाग में उस हमले की याद और तस्वीर ताजा हो जाती है।
वहीं PIA ने जो तस्वीर तैयार करवाई और इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर की तो इस तस्वीर पर यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट किए हैं। कई यूजर्स ने इस पोस्ट और 9/11 के आतंकवादी हमले के बीच समानताएं बताई हैं। वहीं 2001 उस हादसे और ओसामा बिन लादेन के पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान का नाम भी तब से अब तक आतंकवादियों से खूब जुड़ा । ऐसे में PIA की तस्वीर में पाकिस्तान नाम देखते ही लोगों ने आनन फानन इसे एक धमकी समझ लिया और बिना कुछ और पड़ताल किए अपने नेगेटीव रिएक्शन्स देना शुरू कर डाले।
हालांकि यह बात सिर्फ सोशल मीडिया तक जाकर ही नहीं रुकी और पाकिस्तान की संसद तक इसकी गुंज पहुंच गई। वहां यह मुद्दा उठने पर पाक के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि, अब मामले की संगीनता को देखते हुए PM शहबाज शरीफ ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं कि, जिसने भी ये मूर्खतापूर्ण काम किया है उसका पता लगाया जाए ।