ड्रोन हमले के बाद की तस्वीर- फोटो- सोशल मीडिया)
नवभारत डिजिटल डेस्कः पाकिस्तान में तबाही अब भी जारी है। कई बड़े शहरों पर ड्रोन से हमला किया गया है, ऐसा सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है। एक्स पर ऐसे कई वीडियो इस दावे के साथ शेयर किए जा रहे हैं कि पाकिस्तान के 5 बड़े शहरों पर ड्रोन से अटैक हुआ है। इन शहरों में लाहौर, कराची, सियालकोट , गुजरावाला, और रावलपिंडी शामिल हैं। यह ड्रोन भारतीय एयरफोर्स द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद गिरे हैं।
दावों के मुताबिक सियालकोट और लाहौर में पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम यूनिट्स को इन ड्रोन हमलों से भारी नुकसान हुआ है। वहीं न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस ड्रोन हमले में पाकिस्तान के 3 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गए हैं।
पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम तबाह
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत ने पाकिस्तान में 3 जगहों पर HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह किया है। इन्हें तबाह करने में भारत ने हैरोप ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। पाकिस्तान ने चीन से HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम हासिल किया है। इसे FD-2000 भी कहा जाता है। यह एक लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है, जिसे विमान और क्रूज मिसाइलों को मार गिराने के लिए डिजाइन किया गया है।
देखें वीडियो:
Rawalpindi Pakistan
UAV /Drone hit a building. Meanwhile DG ISPR is busy to hide failure. 5 Airmen died in Lahore too. pic.twitter.com/XdnQtQNXAG
— War & Gore (@Goreunit) May 8, 2025
रावलपिंडी में ड्रोन हमले के बाद आग लग गई।
⚡️Latest visuals from Rawalpindi #Pakistan after the drone attack. #Pakistan #OperationSindoor pic.twitter.com/abd2YL7gIb
— Raja Muneeb (@RajaMuneeb) May 8, 2025
ड्रोन स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान स्थित वाल्टन की तस्वीर
Confirmed visuals of the Drone strike on Pakistan Air Defence Unit at Walton. https://t.co/kR41nDp7IM pic.twitter.com/MZucYwpbCX
— Singh (@Duorope) May 8, 2025
पाकिस्तानी सेना का दावा इजराइली ड्रोन से भारत ने किया हमला
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान में इजराइली ड्रोन हेरोप से हमला किया है। चौधरी के मुताबिक गुरुवार को लाहौर में हुए ड्रोन हमले में पाकिस्तानी सेना के 4 जवान घायल हुए हैं। वहीं मियानों में एक शख्स की मौत हुई है।