यरुशलम: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इजराइल ने बुधवार को वेस्ट बैंक में हमले किए जिसमें कम से कम नौ फलस्तीनियों की मौत हो गयी और उसकी सेना ने संवेदनशील जेनिन शहर को घेर लिया है। फलस्तीनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इजराइल ने सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से लगभग हर दिन वेस्ट बैंक पर हमले किए हैं। फलस्तीनी आतंकवादी समूहों ने कहा कि इजराइली सेना के साथ उनकी मुठभेड़ जारी है। जेनिन के गवर्नर कमाल अबू अल-रब ने फलस्तीनी रेडियो से कहा कि इजराइली बलों ने शहर को घेर लिया है, निकासी और प्रवेश बिन्दुओं तथा अस्पतालों तक पहुंच को अवरुद्ध कर दिया है। इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक के जेनिन और तुल्कारिम शहरों में अभियान चलाने की पुष्टि की है लेकिन और कोई जानकारी नहीं दी।
फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में 10 महीने पहले युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में 600 से अधिक फलस्तीनियों को मार गिराया है। इजराइल का कहना है कि हमास तथा अन्य आतंकवादी समूहों का खात्मा करने तथा इजराइलियों पर हमले रोकने के लिए इस अभियान की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें:-इसराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम पर नहीं निकला कोई हल, उच्च स्तरीय वार्ता रही बेनतीजा
फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वेस्ट बैंक के एक अन्य शहर तुबास में बुधवार को तड़के सात लोगों और जेनिन में दो लोगों की मौत हो गई। मंत्रालय ने जेनिन में मारे गए लोगों की पहचान कासिम जबरीन (25) और आसिम बलूत (39) के रूप में की है। इजराइल ने 1967 के युद्ध में वेस्ट बैंक, गाजा और पूर्वी यरुशलम पर कब्जा जमाया था। फलस्तीनी, भविष्य के एक देश के लिए ये तीनों स्थान वापस चाहते हैं।
हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने सात अक्टूबर के हमले में लगभग 250 लोगों का अपहरण कर लिया था, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और इनमें ज्यादातर नागरिक शामिल थे। इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि बचाव अभियान सेना की “गाजा पट्टी के अंदर की ओर की गई गतिविधियों” का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इजराइल बंधकों की रिहाई के लिए प्रतिबद्ध है।
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजराइल के जवाबी हमले में अभी तक 40 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इसमें कितने लड़ाके थे। इजराइल का मानना है कि गाजा में अब भी लगभग 108 लोग बंधक हैं। शेष लोगों को इजराइल द्वारा बंधक बनाये गये फलस्तीनी लोगों की पिछले साल नवंबर में संघर्ष विराम के दौरान रिहायी के बदले रिहा किया गया था। इजराइल ने कुल आठ बंधकों को छुड़ाया है। हमास का कहना है कि इजराइली हवाई हमलों में कई बंधक मारे गए हैं।