मिशिगन में 100 से अधिक गाड़ियां आपस में टकराईं (सोर्स- सोशल मीडिया)
100-vehicle pileup in Michigan: अमेरिका के मिडवेस्ट क्षेत्र में आए भीषण हिमतूफ़ान ने लोगों का सामान्य जीवन पूरी तरह से बिगाड़ दिया। इस तूफान का सबसे भयानक असर मिशिगन राज्य में देखने को मिला, जहां भारी बर्फबारी और बेहद खराब दृश्यता के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक ही हाईवे पर 100 से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। यह दुर्घटना हाल के सालों की सबसे गंभीर शीतकालीन घटनाओं में से एक माना जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, हादसे के समय तेज बर्फबारी हो रही थी। सड़क पर चारों तरफ सफेद बर्फ की चादर थी और कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। ठंडी हवाएं चल रही थीं और सड़क बहुत फिसलन भरी हो चुकी थी।
चश्मदीदों ने बताया कि एक वाहन अचानक फिसल गया। उसके पीछे आ रहे वाहन समय पर ब्रेक नहीं लगा पाए और एक के बाद एक कई गाड़ियां टकराती चली गईं। कुछ ही सेकंड में यह टक्कर एक बड़े हादसे में बदल गई। ड्राइवरों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
🇺🇸| Las autoridades de policía de #Michigan informaron que trabajan para despejar las vías luego del múltiple choque de unos 100 vehículos en una carretera cubierta de nieve al norte del Estado; reportan numerosos heridos pero ninguno mortal. pic.twitter.com/3KkS8By7ae — quiero tv (@quierotv_gdl) January 20, 2026
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। लेकिन खराब मौसम ने राहत कार्य को बेहद कठिन बना दिया। घनी बर्फ के कारण रास्ते बंद हो गए थे। दृश्यता लगभग शून्य थी और तेज़ ठंडी हवाओं से लोगों को हाइपोथर्मिया का खतरा बना हुआ था। कई लोग अपनी गाड़ियों में फंसे हुए थे, जिन तक पहुंचने में काफी समय लगा। घायलों को अस्पताल ले जाया गया और कुछ लोगों को मौके पर ही प्राथमिक इलाज दिया गया।
मिशिगन स्टेट पुलिस और परिवहन विभाग ने कहा कि यह हादसा बेहद खराब मौसम की वजह से हुआ। लोगों से अपील की गई कि जब तक मौसम सामान्य न हो जाए, वे यात्रा न करें। कई बड़े हाईवे बंद कर दिए गए और मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया।
यह भी पढ़ें: 100 प्रतिशत लगेगा… ट्रंप की ग्रीनलैंड डील पर धमकी: 8 यूरोपीय देशों पर 10% टैरिफ लगाने का किया ऐलान
यह हादसा केवल एक जगह तक सीमित नहीं है। मिडवेस्ट के कई राज्यों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। भारी बर्फ, बिजली कटौती और उड़ानों के रद्द होने से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं।