File Photo
पाकिस्तान के डिप्टी पीएम ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर केवल 18 मई तक है। यानी आज खत्म हो रहा है। तो सवाल यह है कि आज के बाद क्या होगा? क्या भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर का अगला राउंड शुरू करेगी? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि पाकिस्तान में इस समय भय और भगदड़ का माहौल है। पाकिस्तानी सेना इतनी डरी हुई है कि वह अपने हेडक्वार्टर को शिफ्ट कर रही है। पाक को डर है कि इस बार भारतीय वायुसेना उसके सैन्य मुख्यालय को टारगेट कर सकती है।
ऐसे में अब सवाल यही है कि क्या ऑपरेशन सिंदूर के तहत ट्रेलर दिखाने के बाद अब भारत पाकिस्तान को पूरी पिक्चर दिखाने वाला है? भारत की गर्जना से पाकिस्तान में पूरी तरह से भय और भगदड़ का माहौल बना हुआ है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ही नहीं बल्कि मुनीर और उनकी सेना भी डरी हुई है।
पाकिस्तान इस बात से भयभीत है कि भारत दोबारा हमला कर सकता है। रावलपिंडी से लेकर इस्लामाबाद तक और लाहौर से लेकर कराची तक, भय का आलम ये है कि अब आतंकी और सेना के बड़े अफसर अंडरग्राउंड हो रहे हैं। इतना ही नहीं मुनीर पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर को न केवल शिफ्ट कर रहे हैं, साथ ही उसको बिल में यानी सुरंग में पहुंचा रहे हैं, जिससे भारतीय आक्रमण से सेना को बचाया जा सके।
पाकिस्तान में खौफ इसलिए भी हाई है, क्योंकि आज रात तक सीजफायर खत्म हो सकता है। अगर सीजफायर खत्म होता है तो भारत फिर से टेररिस्तान को दंड दे सकता है। पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने कहा है कि सीजफायर केवल 18 मई तक ही है। तो सवाल ये है कि क्या सोमवार को सीजफायर खत्म हो जाएगा? क्या इसके बाद भारतीय सेनाओं का प्रचंड एक्शन फिर से शुरू हो जाएगा?