नईम कासिम (सोर्स-सोशल मीडिया)
बेरूत : इजरायल के साथ करीब 15 दिनों की आर-पार की जंग लड़ने के बाद आखिरकार हिज्बुल्लाह ने घुटने टेक दिए हैं। उसने इजरायल से युद्धविराम की अपील की है और गाजा की शर्तों को छोड़ने के लिए भी सहमति व्यक्त की है। हिजबुल्लाह के उपनेता नईम कासिम ने इस संबंध में एक टेलीविज़न भाषण में कहा, कि हम युद्धविराम के लिए किए जा रहे राजनीतिक प्रयासों का समर्थन करते हैं। हमारे लिए लेबनान वासियों की जान से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।
इजरायली सेना ने कुछ ही दिनों में हिजबुल्लाह के कई शीर्ष नेताओं को समाप्त कर दिया है। हिजबुल्लाह का प्रमुख हसन नसरल्लाह और उसके उत्तराधिकारी सफीइद्दीन को भी मार दिया गया है। इसके अलावा, इजरायली सेना ने सैकड़ों कमांडरों और आतंकियों को भी खात्मा कर दिया है। इजरायल ने साउथ लेबनान में अपने ठिकाने स्थापित कर लिए हैं। इतना ही नहीं उसने जमीनी लड़ाई के दौरान कई क्षेत्रों पर कब्जा भी कर लिया है।
यह भी पढ़ें:- अमेरिका में FBI ने अफगान व्यक्ति को किया गिरफ्तार, चुनाव के दिन के लिए रच रहा था आतंकी हमले की साजिश
इजरायली सेना ने 23 सितंबर को हिजबुल्लाह के खिलाफ हवाई हमलों की शुरुआत की और इसके बाद जमीनी हमलों को अंजाम दिया। बुलडोजर और टैंकरों के साथ इजरायली रक्षा बल (IDF) ने लेबनान में घुसपैठ की और हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए। इस युद्ध रणनीति के तहत, हिजबुल्लाह के हथियारों के जखीरे भी नष्ट कर दिए गए हैं।
बता दें कि इस युद्ध ने वैश्विक तनाव को बढ़ा दिया था, लेकिन अब सभी पक्ष युद्धविराम की दिशा में कदम बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। कासिम ने कहा, एक बार जब युद्धविराम मजबूती के साथ स्थापित हो जाए, तो कूटनीति के जरिए अन्य मुद्दों पर भी सहमति बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:- PTI प्रमुख इमरान खान पर लगा मुकदमा, शहबाज शरीफ ने कहा किसी भी कीमत पर नहीं दोहराने दूंगा “खूनी कहानी”
इससे पहले जब-जब इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच युद्धविराम की बात की गई है, तब-तब हिज्बुल्लाह ने इजरायल के सामने गाजा में हमास पर जारी एक्शन को रोकने की बात कही। लेकिन अब इजरायल के अटैक से तंग आकर हिज्बुल्लाह बिना किसी शर्त के युद्धविराम की मांग करने को मजबूर हो गया है।