हिज्बुल्ला कमांडर इब्राहिम कोबेसी की मौत
बेरूत: हिज्बुल्ला ने बीते मंगलवार को अपने एक शीर्ष कमांडर इब्राहिम कोबेसी की मौत की पुष्टि की, जो दक्षिणी बेरूत उपनगर में इजराइली हमले में मारा गया। इस हमले में छह मंजिला इमारत की तीन मंजिलों को निशाना बनाया गया था।
जानकारी दें कि बीते एक सप्ताह से भी कम समय में बेरूत पर यह इजराइल का तीसरा बड़ा हमला था। वहीं इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच जारी संघर्ष के तेज होने के बीच कोबेसी आतंकवादी संगठन का पहला सदस्य है जिसे मौजूदा संघर्ष के दौरान मृत घोषित किया गया है।
यहां पढ़ें – अमेरिका यूक्रेन को भेजेगा 37 करोड़ डॉलर से अधिक की सैन्य सहायता, शामिल होंगे ये वेपन्स
इस बाबत इजराइल ने कहा कि कोबेसी हिज्बुल्ला का शीर्ष कमांडर था, जो संगठन की रॉकेट और मिसाइल इकाई का जिम्मा संभालता था। इजराइली सैन्य अधिकारियों ने कहा कि कोबेसी इजराइल की ओर निशाना बनाकर रॉकेट और मिसाइल दागे जाने के लिए जिम्मेदार था और उसने वर्ष 2000 के हमले की साजिश रची थी जिसमें तीन इजराइली सैनिकों का अपहरण कर लिया गया था और उनकी हत्या कर दी गई थी।
यहां पढ़ें – लेबनान में इजयरायल का अगला टारगेट कौन? बेंजामिन नेतन्याहू की चेतावनी ने दिया सवाल का जवाब
इधर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटारेस ने लेबनान पर हो रहे हमले को लेकर अपनी चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के हमले अस्थिरता को ही बढ़ावा देते हैं। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने देशों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय कानून को न मानने और हमला कर इन कानूनों से बच जाने को लेकर भी चिंता जताई है। फिलहाल लेबनान में इजरायली सेना के हमले में कम से कम 558 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़ा लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। इस हमले में 50 बच्चे भी शामिल हैं।