सांकेतिक तस्वीर
Gaza Women: गाजा में बिते दो साल से इजरायलऔर हमास के बीच जंग चल रही है। इस बीच गाजा में रहने वाली महिलाओं की स्थिति को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। यहां खाने, पानी और दवाइयों के बदले उन्हें यौन शोषण का सामना करना पड़ रहा है। ये भयावह कृत्य वे पुरुष कर रहे हैं जो विभिन्न सहायता समूहों से जुड़े हैं। इसके चलते कई महिलाएं गर्भवती भी हो चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सहायता समूहों से जुड़े पुरुष गाजा में भूखमरी का सामना कर रही महिलाओं को खाने या दवाइयों के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए वे महिलाओं पर मानसिक रूप से दबाव डालने के साथ शादी का झांसा देकर भी संबंध बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वुमन्स अफेयर्स सेंटर की निदेशक अमल सियाम ने कहा, “इज़राइल की नाकेबंदी और जंग ने महिलाओं को इस दलदल में धकेल दिया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि गाजा की रूढ़िवादी संस्कृति में यौन शोषण को लेकर बात करना आसान नहीं है। महिलाएं परिवार की बदनामी के डर से बात करने से भी घबराती हैं। कई महिलाओं ने पुरुषों की बात मान ली, तो वहीं कई ऐसी भी हैं जिन्होंने प्रस्ताव को मानने से इनकार किया। ह्यूमन राइट्स वॉच की एक अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम सैकड़ों ऐसी महिलाओं का इलाज कर रही है जिनका यौन शोषण हुआ, इनमें कई बच्चियां भी शामिल हैं।
गाजा की स्थिति को लेकर सहायता समूहों का कहना है कि युद्ध और विस्थापन ने उनके काम को और मुश्किल कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल यौन शोषण के 18 मामले सामने आए थे, जिनकी संख्या इस साल कई गुना बढ़ गई है। ये वे मामले हैं जहां महिलाओं ने हिम्मत जुटाकर बात की। सच्चाई इससे कहीं ज्यादा भयावह हो सकती है।
एक 35 वर्षीय विधवा ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि UNRWA की वर्दीधारी एक सहायता कर्मी ने उससे उसका नंबर लिया और रात में फोन करके अश्लील बातें करने लगा। उसने कहा कि सहायता कर्मी ने अश्लील सवाल करते हुए पूछा, “क्या तुमने अंडरवियर पहना है?” जब महिला ने UNRWA को शिकायत की तो सबूतों के अभाव में उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: विश्व युद्ध का खतरा बढ़ा! ट्रंप ने पुतिन को दी खुली चेतावनी, बोले- क्या आप सिर्फ दिखावे के शेर हो?
इसी प्रकार, एक मां जिसे अपने साथ अपने छह बच्चों का भी पेट भरना है, उसे युद्ध शुरू होने के बाद कई बार शोषण का सामना करना पड़ा है। यह सब तब शुरू हुआ जब एक आश्रय गृह में उसकी एक दोस्त ने उसे एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताया जो भोजन, सहायता और शायद नौकरी भी दे सकता है। बदले में वह उसे एक खाली अपार्टमेंट में ले गया और उसे अपना हिजाब हटाने को कहा और उसके साथ संबंध बनाए।