
एलन मस्क (सोर्स- सोशल मीडिया)
Elon Musk Give Free Internet Venezuela: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को शनिवार को अमेरिकी सेना ने एक हमले के बाद बंधक बना लिया और उन्हें अमेरिका ले जाया गया। इस घटना के बाद, मशहूर अरबपति एलन मस्क ने रविवार को वेनेजुएला के लोगों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और घोषणा की कि देश में तीन फरवरी तक मुफ्त इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी स्टारलिंक ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर घोषणा की कि “स्टारलिंक वेनेजुएला के लोगों को 3 फरवरी तक मुफ्त ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान कर रहा है, ताकि निरंतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा सके।” इस पोस्ट पर एलन मस्क ने रिप्लाई किया, “वेनेजुएला के लोगों के समर्थन में।”
यह घोषणा अमेरिका द्वारा निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाए जाने के बाद की गई है। अमेरिकी अधिकारियों ने मादुरो की गिरफ्तारी का वीडियो भी जारी किया, जिसमें उन्हें हथकड़ियों में देखा जा सकता है। वीडियो में मादुरो को हिरासत में ले जाते समय पत्रकारों और ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) के एजेंटों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ और शुभ रात्रि कहते हुए देखा गया।
मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला में नई राजनीतिक व्यवस्था स्थापित की गई। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया कि डेल्सी रोड्रिग्ज, जो अब तक उपराष्ट्रपति थीं, वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेंगी। इससे देश में सत्ता हस्तांतरण प्रक्रिया शुरू हो गई है और रोड्रिग्ज देश के नए नेतृत्व में मुख्य भूमिका निभाएंगी।
In support of the people of Venezuela 🇻🇪 https://t.co/JKxOFWsikP — Elon Musk (@elonmusk) January 4, 2026
वहीं, न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने भी अमेरिकी सेना द्वारा मादुरो की गिरफ्तारी पर विरोध जताया। ममदानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात कर इस कार्रवाई को एकतरफा हमला और युद्ध कार्रवाई करार दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममदानी ने कहा कि उन्होंने अपना विरोध स्पष्ट रूप से दर्ज कराया, लेकिन ट्रंप के जवाब के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की।
यह भी पढ़ें: वेनेजुएला में अमेरिकी हमले पर भड़के जोहरान ममदानी, फोन पर ट्रंप से जताई नाराजगी, बताया एक्ट ऑफ वॉर
अमेरिकी सेना द्वारा मादुरो की गिरफ्तारी और वेनेजुएला में नई अंतरिम सरकार की नियुक्ति ने क्षेत्रीय राजनीतिक माहौल को अचानक बदल दिया है। वहीं एलन मस्क का मुफ्त इंटरनेट का प्रस्ताव देशवासियों के लिए राहत की खबर बनकर उभरा है। मस्क के इस कदम पर सोशल मीडिया पर लोग बंटे हुए नजर आ रहे है। कुछ इसकी तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग इसे गलत बता रहे है।






