घबराकर भागती सीरियन एंकर (फोटो- सोशल मीडिया)
दमिश्क: इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने सीरिया पर बड़ा हमला किया है। आईडीएफ ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क मौजूद रक्षा मंत्रायल की बिंल्डीग और राष्ट्रपति भवन के पास ड्रोन हमले किए। हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी ये वायरल हो रहा है। जिसमें एक टीवी एंकर हमले से घबराकर भागती नजर आ रही है।
जानकारी के अनुसार, एंकर जिस बिंल्डीग में मौजूद वो सीरियाई रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय के ठीक सामने है। जिस इजरायल ने हमला किया एंकर लाइव न्यूज पढ़ रही थी। हमला इतना जोरदार था कि वो घबराकर इधर-उधर भागने लगी। इजरायल ने सीरिया में मौजूद ड्रूज समुदाय के लोगों का पक्ष लेते हुए ये हमले किए हैं।
Untermenschen Zyrian species leftovers of Sednaya, this TV anchor is wanted terrorist, she works for the Syrian ISIS 2.0 regime to whitewashes Golani’s massacres against Druze, Alawis, & Christians
Infidel Netanyahu the Sufyani bombs the GHQ of the central command in Damascus👇 pic.twitter.com/3VpcUxo0IO
— AlawiteMuslimDefenceLeague (@AlawiteLeague) July 16, 2025
इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने एक्स पर एक वीडियो साझा कर सीरिया पर हमले की पुष्टि की है। काट्ज ने बताया कि यह हमला दमिश्क स्थित सीरियाई सैन्य मुख्यालय के एंट्री गेट को निशाना बनाकर किया गया। मंत्री ने कहा कि यह कार्रवाई उस चेतावनी के बाद की गई है, जिसमें इजरायल ने सीरियाई सेना को सुवैदा क्षेत्र से पीछे हटने को कहा था
נגמרו האיתותים בדמשק – כעת יבואו מכות כואבות.
צה”ל ימשיך לפעול בעוצמה בסווידא להשמדת הכוחות שתקפו את הדרוזים עד לנסיגתם מלאה.
אחינו הדרוזים בישראל, אתם יכולים לסמוך על צבא ההגנה לישראל שיגן על אחיכם בסוריה. רה”מ נתניהו ואני כשר הביטחון נטלנו התחייבות – ונעמוד בה.
— ישראל כ”ץ Israel Katz (@Israel_katz) July 16, 2025
काट्ज ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “अब हमारी चेतावनियां समाप्त हो चुकी हैं, अब दमिश्क में करारा और दर्दनाक प्रहार होगा।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) सुवैदा में अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।
इजरायल ने हाल ही में दक्षिणी सीरिया के सुवैदा प्रांत में जारी संघर्ष में हस्तक्षेप किया है, जहां ड्रूज समुदाय और सीरियाई सुरक्षा बलों के बीच झड़पें चल रही हैं। इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने स्पष्ट किया कि इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ड्रूज अल्पसंख्यक की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। यह लगातार तीसरा दिन है जब इजरायल ने सीरिया पर हमला किया है।
ये भी पढ़े: सीरिया के रक्षा मंत्रालय पर इजरायल ने किया ड्रोन अटैक, पूरी बिल्डिंग तबाह- VIDEO
इजरायली रक्षा मंत्री के अनुसार, सीजफायर टूटने और सीरियाई सेना द्वारा अग्रसर होने के बाद ये हमले जरूरी हो गए थे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सीरियाई बल पीछे नहीं हटे, तो इजरायल और भी घातक हमलों के लिए तैयार है। मंगलवार को IDF ने सुवैदा शहर और आसपास के क्षेत्रों में सीरियाई सैन्य काफिलों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए, जिसमें कई सैनिक मारे गए और घायल हुए। इन हमलों ने क्षेत्र में ड्रूज, बेडौइन जनजातियों और अंतरिम सीरियाई सरकार के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है।