इंसानों को कैंसर से मुक्ति दिला देगा जॉम्बी वायरस, वैज्ञानिकों का बड़ा दावा

By - Deepika Pal

Image Source:

Health

Pinterest

वैज्ञानिकों ने कहा एक नया वायरस आया है जो कैंसर का काल है कैंसर से मुक्ति दिलाता है। 

बड़ा दावा

कैटपिलर और कीट-पतंगों को खत्म करने वाला यह वायरस इंसान के शरीर से कैंसर का कीड़ा निकाल देता है।

जॉम्बी फंगस

फंगस से निकलने वाला केमिकल इंसानों के भीतर से कैंसर को खत्म कर देता हैं कैंसर की दवा इससे बनती है।

नई स्टडी

यह एक प्रकार का केमिकल है जो जीन एक्सप्रेशन, सेल सिग्नलिंग और प्रोटीन प्रोड्क्शन के कैंसर का खात्मा करता है।

कॉर्डीसेपिन 

केमिकल कोशिकाओं को ताकत देता है जिससे ग्रसित कोशिकाए असक्रिय हो जाती है नए सेल्स नहीं बनते है।

कैसे फायदेमंद 

यहां पर कैंसर का तत्व एक कोशिका से दूसरी कोशिका में नहीं पहुंचता है।

नहीं फैलता

यह केमिकल इंसान के शरीर से अलग-अलग तरह के कैंसर को खत्म कर देता है।

सभी कैंसर