By - Simran Singh

Image Source: Freepik

बाल या नाखून

छठ महापर्व चार दिनों तक चलता है और इस दौरान बाल या नाखून नहीं काटने चाहिए।

तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।

तामसिक भोजन

छठ पूजा में ऐसी चीज को हाथ न लगाएं जो कि अशुद्ध होती हैं।

अशुद्ध चीजे

छठ महापर्व में व्रत रखने वाले को बेड पर नहीं सोना चाहिए।

बेड पर न सोए

छठ पूजा के दौरान बिना धोए कपड़े नहीं रखने चाहिए और शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए।

धोले हुए कपड़े

इस दौरान गैस पर बना खाना नहीं खाते, बल्कि मिट्टी का चूल्हा बनाकर उस पर बना खाना खाया जाता है।

गैस का खाना

महिलाओं को रोज नहाने के बाद मांग में सिंदूर जरूर लगाना चाहिए।

महिलाओं के लिए

कितने साल का होगा दाऊद इब्राहिम?