फिजिकल नहीं मेंटली बीमार बना सकता है AIDs, ऐसे करें बचाव

By - Deepika Pal

Image Source:

World Aids Day 2024

Pinterest

1 दिसंबर को एड्स रोगियों के प्रति जागरूकता फैलाने के दिन मनाते है। 

एड्स दिवस

2024 में वर्ल्‍ड एड्स डे की थीम  "Take the Rights Path: My Health My Right" है।

थीम 2024

यह HIV का एक वायरस है जो शरीर के इम्यून सिस्टम को प्रभावित करता है, संक्रमण जानलेवा भी हो सकता है।

क्या है बीमारी 

इस वायरस में बुखार, थकावट, निमोनिया, त्वचा पर लाल चकत्ते नजर आते है।

लक्षण

AIDS के मरीजों का इलाज एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (ART) से किया जाता है जो वायरस को कंट्रोल करता है। 

दवाई का सेवन

मरीजों को इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है इसलिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। 

मेंटेन रखें हाइजीन

एड्स के मरीजों की डाइट में हरी सब्जियां, फल, प्रोटीन और मोटा अनाज खाने से उनकी इम्युनिटी मजबूत होती है। 

हेल्दी डाइट

मरीजों को केवल शारीरिक समस्याओं ही मेंटली और इमोशनली समस्याएं हो सकती है ख्याल रखें। 

इमोशनल सपोर्ट