पर भड़की थीं Kangana Ranaut? जानिए पूरा मामला

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

शूटिंग के बीच क्यों Saif Ali Khan

इन दिनों एक्टर सैफ अली खान अपनी फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आज जानिए कंगना उन पर शूटिंग के दौरान क्यों भड़कीं थी।

सैफ और कंगन

सैफ अली खान और कंगना रनौत एक साथ फिल्म ‘रंगून’ में काम किया था। इसमें शाहिद कपूर ने भी काम किया था।

सैफ के साथ किया काम

दोनों साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग कर रहे थे तो सेट पर सैफ ने कुछ ऐसा किया कि कंगना को गुस्सा आ गया। उन्होंने सैफ को डांटा भी।

रंगून की शूटिंग

दोनों एक सीरियर सीन की शूटिंग कर रहे थे तो सैफ काफी फनी फेस बना रहे थे। इस पर कंगना अपना आपा खो बैठीं और गुस्सा हो गईं।

सैफ ने बनाए मुंह

कंगना ने सैफ पर गुस्सा करते हुए कहा कि, ‘ये क्या है सैफ, हम एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, इसे जरा सीरियली लीजिए।

सीरियस होने की सीख दी

कंगना ने आगे सैफ को डांटते हुए कहा, 'मजाक मत कीजिए, ये जरूरी सीन है।’

मजाक पर हुई गुस्सा

खबरों के अनुसार कंगना और सैफ के बीच विवाद ना बढ़े, इसलिए डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने बीच-बचाव किया। 

डायरेक्टर ने किया बचाव

खबरों के अनुसार कंगना और सैफ के बीच विवाद ना बढ़े, इसलिए डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने बीच-बचाव किया। 

डायरेक्टर ने किया बचाव