By -Deepika Pal
Image Source: Freepik
www.navbharatlive.com
मनमोहन नाम का मतलब मुग्धकारक, प्रिय और प्यारा होता है।
मनमोहन नाम की राशि सिंह और शुभ अंक 1 है।
"शास्त्रों में मनमोहन नाम को काफी अच्छा माना गया है और इसका मतलब यानी मनभावन, भगवान कृष्ण भी लोगों को बहुत पसंद आता है।
सूर्य की राशि होने के कारण ये अपने मन की करते हैं।
"ये हमेशा सच्चाई के साथ रहते हैं और अपने फैसले नहीं बदलते।
"इन्हें जितनी जल्दी गुस्सा आता है, उतनी जल्दी शांत भी हो जाते हैं।
मनमोहन नाम वालों का खूबसूरत गुण है निष्ठा और आत्मविश्वास।