By -Deepika Pal

Image Source: Freepik

महाकुंभ जा रहे है तो जरूर करें इन 5 फेमस मंदिरों के दर्शन

www.navbharatlive.com

कुंभ के अवसर पर, अगर आप प्रयागराज जा रहे हैं, तो यहां के 5 प्रसिद्ध मंदिरों का दर्शन करना न भूलें। यह काफी महत्वपूर्ण होते है।

प्रयागराज

यह मंदिर प्रयागराज में गंगा किनारे स्थित है 20 फीट लंबी यहां पर हनुमान जी की प्रतिमा विराजित है।

संकटमोचन हनुमान मंदिर

इस मंदिर में स्थापित वेणी माधव की मूर्ति को प्रयागराज का पहला देवता माना जाता है, यह मंदिर दारगंज में स्थित है। ब्रह्मा जी ने भगवान विष्णु से प्रार्थना की थी।

वेणी माधव मंदिर

इस मंदिर में भगवान अपने अर्धनारीश्वर रूप में विराजमान है, साथ ही तीर्थों के राजा प्रयाग की भी प्रतिमा यहां स्थापित है।यहां ज्योत 12 महीने जलती है।

पातालपुरी मंदिर

इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि प्रयागराज आने वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा तब तक अधूरी मानी जाती  है।

नागवासुकी मंदिर

यहां मौजूद अक्षयवट और सरस्वती कूप भी भ्रमण कर सकते हैं,लोक मान्यता है कि यहां बरगद का वृक्ष चार युगों से विद्यमान है। रामायण से जुड़ाव है।

अक्षय वट

 यहां दर्शन करने से न केवल आपको आध्यात्मिक शांति मिलेगी, बल्कि यहां की सांस्कृतिक धरोहर को भी महसूस कर सकेंगे।

मानसिक शांति