By -Deepika Pal
Image Source: Freepik
www.navbharatlive.com
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। देश के भीष्म कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री की कई बातें है जिसे छात्र अपने जीवन में अपना सकते है।
"नैतिक और जिम्मेदार व्यवहार को हर जगह लागू करना चाहिए।"
"हजारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी, न जाने कितने सवालों की आबरू रखी।"
"सुधार एक घटना नहीं है, यह एक प्रक्रिया है। हम सुधार के उद्देश्य को आगे बढ़ाते रहेंगे।"
"जीवन कभी भी विरोधाभासों से मुक्त नहीं होता है।"
"हमारी दृष्टि सिर्फ आर्थिक विकास की नहीं है, बल्कि एक ऐसे विकास की भी है जो आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाए।"
हारने वाला वह है जिसने "अपने सपनों को छोड़ दिया" है, जब तक आप कोशिश कर रहे हैं, आप सभी तक हारे नहीं है।
"हमें स्वास्थ्य पर अधिक पैसा लगाना चाहिए।"