चौंक जाएगें आप ! साड़ी-पेटीकोट पहनने से होता है कैंसर, करें बचाव

By - Deepika Pal

Image Source:

Health

Pinterest

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साड़ी के पेटीकोट को कमर से बांधकर पहनने से कैंसर होता है।

स्टडी में खुलासा 

नाड़ा टाइट बांधने से स्किन और कपड़े के बीच फ्रिक्शन से जलन और अल्सर होता है।

अल्सर का कारण

एक तरह का स्किन कैंसर है जिसमें महिलाओं की कमर के आसपास फैलने का खतरा होता है।

मार्जोलिन अल्सर

महिलाओं को ही नहीं बल्कि उन पुरुषों को धोती लंबे समय तक पहनते हैं कैंसर होता है। 

पुरुषों को भी कैंसर 

जलने के निशान, शिरापरक अल्सर, दर्दनाक घाव आदि कैंसर के काऱण होते है।

कैंसर के कारण

त्वचा का काला पड़ना,खुरदरे धब्बे, त्वचा का मोटा हो जाना।  

कैंसर के लक्षण 

टाइट कपड़ें न पहनें, कमर की सफाई, कपड़े ढीले पहनें।

कैंसर के बचाव