By - Deepika Pal
Image Source:
हर सूट के साथ मैच हो जाते हैं और सादा सूट लुक को भी रिच बना देते हैं।
हैवी लुक वाला दुपट्टा सूट को रिच स्टाइल देने में मदद करता है, जान लेते हैं ऐसे ही पांच डिजाइन के दुपट्टा।
हर लड़की को अपनी वार्डरोब में एक बनारसी या फिर कांजीवरम दुपट्टा जरूर रखना चाहिए। यह क्लासी लुक देता है।
पंजाब की फुलकारी कढ़ाई का दुपट्टा बेहद खूबसूरत लगता है,हाथों से धागों से खूबसूरत फूल और पत्तियों की कढ़ाई की जाती है
दुपट्टे तक फेस्टिवल और शादियों में प्लेन फैब्रिक का सूट भी बंधेज प्रिंट दुपट्टा के साथ कमाल का लगता है।
सर्दियों में आप साड़ी के साथ स्टोल की बजाय कलमकारी दुपट्टा पेयर करके क्लासी लुक पा सकती हैं।