इस तरह से
गूगल
में हासिल कर सकते है नौकरी
By - Simran Singh
Image Source:- Freepik
गूगल में नौकरी करने का सपना सभी का होता है। लेकिन ये आसान नहीं है।
आसान नहीं नौकरी मिलना
गूगल का हेडक्वॉर्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया में है, लेकिन भारत में कई शहरों में इसके कई ब्रांचेस हैं।
भारत की ब्रांच
गूगल में नौकरी करने वालों को मोटी सैलरी मिलती है साथ ही कई सुविधाएं भी।
मोटी सैलरी
कंपनी के वर्क प्रोफाइल के हिसाब से लोगों को नौकरी दी जाती है और इसमें योग्यता अलग होती हैं।
कैसे मिलेगी नौकरी
गूगल में टेक्निकल जॉब्स बीटेक, एमटेक और एमसीए जैसी टेक्निकल डिग्री से मिलती है।
टेक्निकल जॉब्स
गूगल में नॉन टेक्निकल जॉब एमबीए और अन्य मैनेजमेंट कोर्स की डिग्री पर मिलती है।
नॉन जॉब
गूगल में नौकरी के लिए अंग्रेजी भाषा जरूरी है।
अंग्रेजी जरूरी
देखने के लिए क्लिक करें
प्याज के छिलके आपके लिए बनेंगे वरदान