रंग से पता करें कौन सी
ट्रेन
है सबसे तेज
By - Simran Singh
Image Source:- Freepik
भारतीय रेलवे में रोज करीब 2.5 करोड़ यात्रियों सफर कराते है। जो ट्रेन कई रंगों में होती है।
कई रंगों
भारतीय रेलवे में कई रंगों जैसे लाल, हरी, नीले और भूरी ट्रेन चलती है ऐसे में कौन सी ट्रेन सबसे तेज दौड़ती है।
रंग का मतलब
लाल रंग की ट्रेन में लगे कोच को लिंक हॉफमैन बुश (LHB) कोच हैं। ये मुकाबले हल्के होते हैं।
लाल ट्रेन
एल्युमिनियम से बना लाल ट्रेन सुपरफास्ट होते हैं। ये 200 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ती हैं।
सुपरफास्ट ट्रेन
लाल ट्रेन में डिस्क ब्रेक होती है जो तेज ट्रेन रोकती है। इसका इस्तेमाल राजधानी और शताब्दी ट्रेन में होता है।
खासियत
नीली ट्रेन की स्पीड 70 से 140 किलोमीटर की रफ्तार वाली एक्सप्रेस और मेल में लगाया जाता है।
नीली ट्रेन
हरी ट्रेन गरीबरथ में लगे होते हैं। इसकी अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की होती है।
हरी ट्रेन
देखने के लिए क्लिक करें
इस आसान तरीके से बदलें UPI PIN