प्याज
के छिलके आपके लिए बनेंगे वरदान
By - Simran Singh
Image Source:- Freepik
प्याज के छिलकों को बेकार समझकर डस्टबिन में फेंक देते हैं।
प्याज का छिलका
प्याज के छिलकों में विटामिन ए, सी और पोषक तत्व होते है।
इस्तेमाल
रूखे और बेजान बालों के लिए प्याज के छिलकों को उबालकर, उसे ठंडा होने पर हेयर टोनर बना सकते हैं।
हेयर टोनर
2 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 चम्मच प्याज के छिलकों को मिक्स कर हेयर मास्क के लिए बनाए।
हेयर मास्क
प्याज के छिलकों को मिक्सी में बारीक, गुलाब जल का पेस्ट को 5 से 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाना चाहिए।
फेस मास्क
प्याज के छिलकों से खाद बनाई जा सकता है।
खाद
प्याज में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है जिसकी चाय बनाकर पीना फायदेमंद होता है।
चाय
देखने के लिए क्लिक करें
रंग से पता करें कौन सी ट्रेन है सबसे तेज