By -Deepika Pal
Image Source: pinterest
www.navbharatlive.com
साल 2024 में कई तरह के ब्यूटी हैक्स आजमाए गए है जो चेहरे की परेशानियों को सही करते है, इस साल खूब पसंद आए।
बीटरूट और दही का फेसपैक काफी ट्रेंड में रहा है जहां पर चेहरे पर जमां डेड स्किन सेल्स को साफ करता है।
कील-मुहांसों की समस्या के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल करते है रात में सोने पहले ग्रीन टी के पानी से चेहरे की मसाज करें।
चेहरे पर गुलाबी सा निखार पाने के लिए चुकंदर का रस लगाया जा सकता है। इसे काफी ऑनलाइन सर्च किया गया है।
मेकअप से पहले ठंडे पानी से चेहरे को साफ करना फाउंडेशन को फिक्स करने का एक अच्छा तरीका है। कोरियन ब्यूटी हैक्स में यह तरीका भी शामिल है।
कोरियन ब्यूटी रूटीन में मेकअप रिमूव करने के लिए एक खास तरीका इस्तेमाल किया जाता है। इसमें चेहरे को दो बार साफ किया जाता है।