By - Deepika Pal
Image Source:
दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा माना जाता है कीमत आमतौर पर 75 लाख रुपये तक होती है कभी करोड़ों में भी
जो अगर आपको जिंदा मिल जाता है तो आप रातों रात करोड़पति बन सकते हैं।
इस छोटे से कीड़े की बनावट और उपयोग इसे अनोखा बनाते हैं. इसके नर कीड़ों के जबड़े हिरण के सींग जैसे दिखते हैं।
कीमत इतनी ज्यादा होने का कारण इसका औषधीय उपयोग और इसे सौभाग्य का प्रतीक मानना है, वात, गठिया रोग, में कारगर
इसके लार्वा सड़ी हुई लकड़ियों पर निर्भर रहते हैं और लकड़ी की सतहों को खुरचते हैं. यह प्रक्रिया पर्यावरण के लिए फायदेमंद होती है ।
इसे बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं. हालांकि, कई देशों में इसे संरक्षित प्रजाति माना जाता है।