By - Deepika Pal
Image Source:
बच्चों की त्वचा तो बेहद नाजुक,सेंसेटिव और सॉफ्ट होती है।
इस मौसम में हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस काफी तेजी से बढ़ते हैं और नवजात शिशु को जल्दी अपना शिकार बनाते हैं।
ठंड के मौसम में हाइपोथर्मिया होने का खतरा रहता है इसलिए आप शिशु को गर्म कपड़े पहनाकर रखें।
शिशु स्नान कराने से उसकी त्वचा से गंदगी,बैक्टीरिया साफ हो सकते हैं, इसलिए एक दिन गैप करके ही स्नान कराएं।
बच्चों की त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई और रफ हो सकती है। आप प्रतिदिन बेबी स्किन केयर लोशन या मॉइश्चराइजर लगाएं।
गुनगुने पानी में कपड़ा डुबोकर पानी निचोड़ लें,इससे बच्चे के पूरे शरीर को साफ करें।फिर सूखे तौलिए से पोछ कर मॉइश्चराइजर या जैतून, सरसों का तेल लगा सकते हैं।
शिशु को स्वस्थ रखना चाहती हैं तो ब्रेस्टफीड कराना बेहद जरूरी है यह कई बीमारियों से बचाता है।