एक्ट्रेस ने शादीशुदा अक्किनेनी नागार्जुन को किया था डेट

By - Sonali Jha

Image Source: Instagram

तब्बू

तब्बू और अक्किनेनी नागार्जुन की पहली मुलाकात फिल्म निन्ने पेल्लाडता के सेट पर हुई थी। 

तब्बू और नागार्जुन

'निन्ने पेल्लाडता' के शूटिंग के दौरान तब्बू और अक्किनेनी नागार्जुन को एक दूसरे से प्यार हो गया था। 

निन्ने पेल्लाडता

जिस समय अक्किनेनी नागार्जुन तब्बू को डेट कर रहे थे, तब वो शादीशुदा थे। अक्किनेनी के दो बच्चे भी थे। 

शादीशुदा नागार्जुन

तब्बू और नागार्जुन करीब 10 साल तक एक दूसरे के साथ थे और एक दूसरे से बहुत प्यार भी करते थे। 

तब्बू और नागार्जुन

अक्किनेनी नागार्जुन ने तब्बू के लिए हैदराबाद में एक घर भी लिया था। ताकि वह दोनों एक दूसरे के पास रह सके। 

हैदराबाद

नागार्जुन तब्बू से प्यार तो करते थे, लेकिन अपनी पत्नी को छोड़ना नहीं चाहते थे।  

तब्बू से प्यार करते थे 

तब तब्बू समाज गई थी कि उनके रिश्ते को कभी नाम नहीं मिल पाएगा, इसलिए उन्होंने नागार्जुन को हमेशा के लिए छोड़ दिया । 

तब्बू ने खत्म किया रिश्ता

तब्बू आज भी कुंवारी ही हैं। नागार्जुन से ब्रेकअप के बाद भी एक्ट्रेस का नाम किसी से नहीं जुड़ा।

तब्बू और नागार्जुन

मनोरंजन की खबरें