एक्ट्रेस के ग्लोइंग स्किन का राज सुन कर कपिल शर्मा को लगा शॉक

By - Sonali Jha

Image Source: Instagram

नोरा फतेही

नोरा फतेही सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं।

इंस्टाग्राम

नोरा फतेही के कमेंट सेक्शन में अक्सर फैंस पूछते हैं कि वह अपने ग्लोइंग स्किन के लिए क्या करती हैं?

ग्लोइंग स्किन

नोरा फतेही ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो में अपने ग्लोइंग स्किन के राज के बारे में खुलासा किया। 

कपिल शर्मा 

नोरा फतेही ने डायट रूटिंग के बारे में बताया कि बहुत जबरदस्त रूटिंग है। 

जबरदस्त रूटिंग

नोरा ने कहा कि मैंने पास्ता खाती हूं। मैंश पोटैटो खाती हूं। चावल, रोटी और दाल खाती हूं। 

डायट रूटिंग

इस पर कपिल शर्मा करते हुए कहते हैं कि उनके मुंह में दाल रोटी चावल भी कितना अच्छा लगता है। 

कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने कहा कि मैश पोटैटो, यह होता है, तो आलू ही हैं। नोरा के मुंह में जाते ही मैश पोटैटो हो जाता है।

मैश पोटैटो

आप आलू खाते हैं, तो आपकी स्किन ग्लो करती हैं और हम कहते हैं, तो हमारे आलू साइड से बाहर निकल जाती है। 

स्किन ग्लो

कपिल शर्मा की बात सुनते ही नोरा फतेही भी जोर-जोर से हंसने लग गई थी। 

कपिल शर्मा की बात

मनोरंजन की खबरें