इस आसान तरीके से बदलें UPI PIN

Image Source:- Freepik

By - Simran Singh

सबसे पहले UPI ऐप को खोलें, जैसे Google Pay, PhonePe या Paytm

UPI ऐप

ऐप के मेन्यू में जाएं और "बैंक अकाउंट" या "UPI Settings" का ऑप्शन चुनें।

बैंक अकाउंट

जिस बैंक अकाउंट के लिए आप UPI PIN बदलना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें। फिर "Change UPI PIN" या "Reset UPI PIN" का ऑप्शन चुनें

PIN ऑप्शन

अब ऐप आपसे आपका मौजूदा UPI PIN पूछेगा।

पुराना PIN

अब आपको नया UPI PIN दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा. नया PIN 4 या 6 अंकों का हो सकता है

नया PIN

बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा। उसे दर्ज करें

OTP सत्यापन

UPI PIN सफलतापूर्वक बदल जाएगा। 

पुष्टि