By -Deepika Pal

Image Source: Freepik

क्रिसमस पर बनाएं ये स्पेशल डिशेज, दिन बनेगा बेहद खास

www.navbharatlive.com

25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। आप इस मौके पर स्वादिष्ट डिश बना सकते है जो भारत में मशहूर है।

क्रिसमस 2024

यह गोवा की पारंपरिक मिठाई 7-लेयर्ड केक की तरह नारियल के दूध, अंडों और घी से बनाई जाती है।

गोअन बेबिंका

सूखे मेवों, नट्स और रम से भरपूर यह केक क्रिसमस की शान है। इसका अनोखा स्वाद त्योहार को यादगार बना देता है।

प्लम केक

केरल का यह ट्रेडिशनल स्नैक चावल के आटे, गुड़ और नारियल से तैयार किया जाता है।

नेय्यप्पम

गोवा की इस मसालेदार पोर्क या चिकन करी में वाइन और सिरके का अनोखा स्वाद होता है।

विंडालू करी

क्रिसमस के इस त्योहार पर रंग-बिरंगी कुकीज हर टेबल पर आकर्षण का सेंटर होती हैं, जो बच्चों की खास पसंद होती हैं।

कुकीज

 गोवा की यह पारंपरिक मीट डिश खासतौर से मसालेदार और स्वादिष्ट होती है। इसे सन्ना, पिलाफ और सादे चावल और ब्रेड के साथ खाया जाता है।

सोरपोटेल

हैदराबाद और तमिलनाडु में बनने वाली मटन बिरयानी क्रिसमस के खाने का खास हिस्सा होती है।

मटन बिरयानी