By -Deepika Pal

Image Source: Freepik

दिमाग में छुपा होता मेमोरी वाला बॉक्स,जानिए इसके खास फायदे

www.navbharatlive.com

 बचपन से लेकर अब तक की यादें दिमाग खुद में संजोकर रखता है।  मेमोरी चिप की तरह है,जिसमें अनलिमिटेड डेटा सेव कर सकते हैं।

 मेमोरी चिप

ब्रेन का 'ब्लैक बॉक्स' से दिमाग के काम को समझने की कोशिश की जाती है। दिमाग के अंदर क्या है और वह किस तरह का व्यवहार करता है।

ब्लैक बॉक्स

इस रहस्यमयी 'ब्लैक बॉक्स' को खोलने की कोशिश कर रहे हैं।

वैज्ञानिक

ऑस्ट्रिया के साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट और मेडिकल यूनिवर्सिटी दिमाग के हिप्पोकैंपल सीए3 क्षेत्र (Human CA3 Region) को समझने में बड़ी सफलता पाई।

रिपोर्ट

नई चीजों को याद करने और मेमोरी को बढ़ाने के लिए जाना जाता है. शोध में पाया गया कि इसकी सिनैप्टिक कनेक्टिविटी यादों को स्टोर करने के लिए दिमाग की क्षमता को बढ़ाता है.

हिप्पोकैंपल

'ब्लैक बॉक्स' को खोलने से वैज्ञानिक कई चीजों को अच्छी तरह समझ पाएंगे और दिमाग का फंक्शन समझ आएगा।

'ब्लैक बॉक्स'खोलने से क्या

इसकी मदद से मेडिकल सेक्टर में इलाज और नई तकनीकी डेवलप की जा सकती है. जिससे ब्रेन से जुड़ी कई समस्याओं का इलाज आसान हो सकता है।

मेडिकल सेक्टर 

ज़मीन पर बैठकर खाना खाने के मिलते है चमत्कारी लाभ