किचन की चीजों से बनाए घर पर नेचुरल टोनर

26 May 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकालें, इसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाएं।

खीरे का टोनर

Image Source: Freepik

ग्रीन टी को उबालकर ठंडा करें, एक स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।

ग्रीन टी टोनर

Image Source: Freepik

1 हिस्सा एप्पल साइडर विनेगर + 2 हिस्सा पानी मिलाएं, कॉटन पैड से चेहरे पर लगाएं।

सेब के सिरके का टोनर

Image Source: Freepik

गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में उबालें और ठंडा करके छान लें, यह टोनर स्किन को सूद करता है और निखार लाता है।

गुलाब जल टोनर

Image Source: Freepik

नींबू का रस और पुदीने का अर्क मिलाएं, तैलीय त्वचा के लिए बढ़िया – रोमछिद्रों को छोटा करता है।

नींबू और पुदीने का टोनर

Image Source: Freepik

चावल को भिगोकर पानी अलग करें, फ्रिज में ठंडा करके इस्तेमाल करें।

चावल के पानी का टोनर

Image Source: Freepik

एलोवेरा जेल को पानी में मिलाएं, स्प्रे बॉटल में भरें और चेहरा साफ करने के बाद स्प्रे करें।

एलोवेरा टोनर

Image Source: Freepik

एक टमाटर का रस निकालें और उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं, कॉटन से पूरे चेहरे पर लगाएं।

टमाटर का टोनर

Image Source: Freepik