By - Deepika Pal
Image Source:
सर्दियों में गर्म कपड़े में भी स्टाइलिश और फैशनेबल लुक आपको मिलता है।
ठंड के बचाव के लिए लेयर्ड क्लोदिंग में आप पुराने स्वेटर के ऊपर एक अच्छी जैकेट या कोट पहनें।
कई तरह के कोट्स और जैकेट्स होते हैं, जिन्हें आप सर्दियों में अपनी स्टाइल के हिसाब से पहन सकते हैं।
वूलन स्कार्फ और स्टॉल्स भी ठंड से बचाने में मदद करते है इसके लेटेस्ट डिजाइन आपको बाजार में मिल जाएंगे।
सर्दियों में पैरों को बचाने के लिए बूट्स पहन सकते है अपने आउटफिट के हिसाब से चुन सकती हैं।
ये स्टाइलिश होते हैं किसी भी कैजुअल और सेमी-फॉर्मल आउटफिट के साथ पहना जा सकता है।
जीन्स और लेगिंग्स दोनों को आप ठंड में स्टाइलिश तरीके से पहन सकती हैं ब्लेक लेगिंग्स आप पर फबेगा।
लाइट वेट ज्वेलरी, बैग, हैट और दस्ताने आपे लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बना सकते हैं।