मेहंदी में जया किशोरी ने क्या लिखा

11 Dec 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

जया किशोरी जयपुर में हुए कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की वैदिक शादी में शामिल हुईं।

All Source: Instagram

जया किशोरी शाही शादी में

इस वैदिक विवाह में कई संत, कथावाचक और धार्मिक हस्तियाँ शामिल हुईं, जिससे कार्यक्रम भव्य दिखा।

धार्मिक संतों की मौजूदगी

इंद्रेश उपाध्याय के मेहंदी समारोह में जया किशोरी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।

मेहंदी फंक्शन में जया

मेहंदी फंक्शन में जया ने अपनी हथेली पर सुंदर मंडला-स्टाइल की मेहंदी डिजाइन बनवाई।

जया ने लगवाई विशेष मेहंदी

फोटो में दिखा कि उनकी हथेली के बीच में गोल फ्लोरल मोटिफ बनाया गया, जिसमें नाजुक पंखुड़ी जैसी डिटेलिंग थी।

मेहंदी का सुंदर फ्लोरल मोटिफ

मेहंदी डिजाइन में एक विशेष नाम भी लिखा गया 'वैदिक', जो शादी की थीम से मेल खाता था।

मेहंदी में लिखा था अनोखा नाम

जया ने एक हाथ पर ‘वैदिक’ और दूसरे पर ‘विवाह’ लिखवाकर इस वैदिक समारोह का सम्मान किया।

वैदिक-विवाह थीम को खास सम्मान

जया किशोरी ने रानी पिंक/फ्यूशिया पिंक रंग का चमकदार सूट पहना, जिसने उनका लुक और भी रॉयल बनाया।

जया का शानदार पिंक सूट

उनके सूट का फैब्रिक सिल्क-जॉर्जेट जैसा फ्लोई था, जो पूरे आउटफिट में रिचनेस और एलीगेंस जोड़ रहा था।

सिल्क-जॉर्जेट से बना आउटफिट

दुपट्टे पर हल्की शिमरी लाइनें थीं, जो उनके लुक को सिंपल, मॉडर्न और फेस्टिव अपील दे रही थीं।

दुपट्टे की शिमरी लाइन्स ने बढ़ाई चमक

सुबह उठते ही कौन सा मंत्र जपें?