By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
जया किशोरी जयपुर में हुए कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की वैदिक शादी में शामिल हुईं।
All Source: Instagram
इस वैदिक विवाह में कई संत, कथावाचक और धार्मिक हस्तियाँ शामिल हुईं, जिससे कार्यक्रम भव्य दिखा।
इंद्रेश उपाध्याय के मेहंदी समारोह में जया किशोरी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
मेहंदी फंक्शन में जया ने अपनी हथेली पर सुंदर मंडला-स्टाइल की मेहंदी डिजाइन बनवाई।
फोटो में दिखा कि उनकी हथेली के बीच में गोल फ्लोरल मोटिफ बनाया गया, जिसमें नाजुक पंखुड़ी जैसी डिटेलिंग थी।
मेहंदी डिजाइन में एक विशेष नाम भी लिखा गया 'वैदिक', जो शादी की थीम से मेल खाता था।
जया ने एक हाथ पर ‘वैदिक’ और दूसरे पर ‘विवाह’ लिखवाकर इस वैदिक समारोह का सम्मान किया।
जया किशोरी ने रानी पिंक/फ्यूशिया पिंक रंग का चमकदार सूट पहना, जिसने उनका लुक और भी रॉयल बनाया।
उनके सूट का फैब्रिक सिल्क-जॉर्जेट जैसा फ्लोई था, जो पूरे आउटफिट में रिचनेस और एलीगेंस जोड़ रहा था।
दुपट्टे पर हल्की शिमरी लाइनें थीं, जो उनके लुक को सिंपल, मॉडर्न और फेस्टिव अपील दे रही थीं।