By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
सुबह आंख खुलते ही सबसे पहले इस मंत्र का स्मरण करें। "कराग्रे वसते लक्ष्मीः, करमध्ये सरस्वती। करमूले तु गोविन्दः, प्रभाते करदर्शनम्॥" इससे दिन शुभ, सफल और सकारात्मक माना जाता है।
All Source: Freepik
“हरिः ओम् तत्सत्” मन को स्थिर करता है और नेगेटिविटी दूर होती है।
“ॐ भूर्भुवः स्वः, तत्सवितुर्वरेण्यम्...” बुद्धि, एकाग्रता और ऊर्जा बढ़ाने वाला मंत्र।
“ॐ त्र्यम्बकं यजामहे...” सुरक्षा, स्वास्थ्य और मानसिक शांति के लिए श्रेष्ठ।
“ॐ” इसे 21 बार जपने से पूरे शरीर में सकारात्मक वाइब्रेशन फैलती है।
“ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” निडरता, आत्मविश्वास और शक्ति प्रदान करता है।
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” जीवन में संतुलन, सौम्यता और सौभाग्य बढ़ाता है।
“ॐ हनुमते नमः” बाधाओं से मुक्ति और साहस प्राप्त होता है।
“ॐ नमः शिवाय” मन शांत होता है और दिनभर तनाव कम रहता है।
“ॐ श्री गुरुभ्यो नमः” ज्ञान, विनम्रता और शुभ फल प्राप्त करने के लिए।