बेस्ट हेयर ऑयर जो होगा अपके लिए सही

04 June 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

बालों की जड़ों को गहराई से पोषण देता है, ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ को कम करता है, हेयर फॉल को रोकने में असरदार

नारियल तेल

Image Source: Freepik

बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकता है, बालों की ग्रोथ को तेज करता है, जड़ों को मजबूत बनाता है

आंवला तेल

Image Source: Freepik

बालों के लिए आयुर्वेदिक रामबाण, हेयर लॉस कम करता है, बालों को घना और चमकदार बनाता है

भृंगराज तेल

Image Source: Freepik

विटामिन E से भरपूर, बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाता है, स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है

बादाम तेल

Image Source: Freepik

बालों की तेजी से ग्रोथ में मददगार, बालों को घना और मजबूत बनाता है, स्प्लिट एंड्स से छुटकारा दिलाता है

अरंडी का तेल

Image Source: Freepik

गहराई से कंडीशनिंग करता है, डैंड्रफ और खुजली को कम करता है, बालों में नेचुरल शाइन लाता है

जैतून का तेल

Image Source: Freepik

फिज़ी और डैमेज्ड बालों के लिए बेस्ट, बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है, UV प्रोटेक्शन देता है

ऑर्गन ऑयल

Image Source: Freepik

स्कैल्प इंफेक्शन और डैंड्रफ से राहत, बालों की ग्रोथ को प्रमोट करता है, खुजली और जलन को दूर करता है

नीम का तेल

Image Source: Freepik

अपने बालों की प्रकृति (ऑयली, ड्राई, डैंड्रफ आदि) के अनुसार हेयर ऑयल का चयन करें और सप्ताह में 2-3 बार तेल लगाना आदर्श माना जाता है।

नोट:

Image Source: Freepik